Published On : Tue, Jan 9th, 2018

माझी मेट्रो – 15 से 20 जनवरी के दरमियान सीआरएमएस का निरिक्षण

Nagpur Metro
नागपुर: माझी मेट्रो यानि नागपुर मेट्रो का ट्रॉयल रन 15 से 20 जनवरी के दरमियान होना सुनिश्चित हुआ है। कमिश्नर और मेट्रो रेल सेफ़्टी की तरफ से ट्रॉयल रन का शेडूल सुनिश्चित कर लिया गया है। नागपुर मेट्रो के खापरी से न्यू एयरपोर्ट स्टेशन के बीच 4. 7 किलोमीटर के एडग्रेड सेक्शन में ट्रॉयल रन होगा।

शेडूल के दौरान दो बार सीआरएमएस की टीम द्वारा निरिक्षण किया जाएगा। यह निरिक्षण मेट्रो के परिचानल के लिए क्लियरिंग इंस्पेक्शन होगा। एक बार यह तय हो जाता है की रूट पर बिना रुकावट मेट्रो दौड़ सकती है तो अगली मंजिल कमर्शियल रन के लिए इजाज़त लेने का होगा। एक बार सीआरएमस से परिचानल की इजाज़त मिल जाती है तो जल्द ही मेट्रो शहर में दौड़ती नज़र आएगी।

माझी मेट्रो द्वारा लगातार एडग्रेड सेक्शन का आतंरिक ट्रॉयल जारी है। मेट्रो के अधिकारियो को सीआरएमएस की टीम द्वारा किये जाने वाले निरिक्षण के शेडूल की जानकारी देते हुए मेट्रो की तरफ से सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखने का आदेश जारी किया गया है।

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement