नागपुर: म.न.पा.कंत्राटदार असोसिएशन के अध्यक्ष विजय नागडू ने कहा की पीछले कई महिनोसे आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है की “सरकार से ग्रांट आ रही है और भूगतान हो जायेगा”. पर ऐसा कुछ भी नही होने से ठेकेदारो कां सब्र का बांध टुटा. ठेकेदारो का कहना है की हमने काम कीया और अभी हमारा भूगतान चाहिए. विकास कार्य शुरु रखने के लिय बीलो के भूगतान की गंभीर समस्या है.
अगर भूगतान नही हुआ तो भविष्य में सभी प्रकार के विकास कार्य रोक दिये जायेंगे. यहातक की गटर के ढक्कन और चेंबर रिपेरींग के भी काम बंद किये जायेंगे. भूगतान को लेकर पालकमंत्री मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रीयो का असोसीएशन व्दारा घेराव कीया जाएगा. इतने पर भी सरकार नही मानी तो म.न.पा.ठेकेदारों का हाल विदर्भ के किसानो जैसा हो जाएगा. इस की जबाबदारी शासन की होंगी.
सुबह से ठेकेदार टाऊन हॉल के सामने शांती से प्रदर्शन कर रहे थे. हाऊस खतम होने के बाद पुलीस के वरीष्ठ अधीकारी ने ठेकेदारो को धमकाया की यहा से चले जाओ वर्ना गुन्हा दाखल कर अन्दर करने को धमकी दी. जीससे ठेकेदार और रोष में आ गये और स्थीती तनावपूर्ण हो गयी थी. जब की उस वक्त वहा वरीष्ठ नेता और पत्रकार सभी खडे थे.
इस अवसर पर अध्यक्ष विजय नायडू, उपाध्यक्ष प्रकाश पोटपोसे, सचिव संजीव चौबे, शेख रमजान, युवराज मानकर, मतिन अहमद, रफीक अहमद, राजू वंजारी, विनोद आष्टीकर, नरेन्द्र हटवार, विनोद मडावी, विनय घाटे, विनोद दंडारे, अनंत जगनीत, नाझीम, आफताब, प्रशांत ठाकरे, प्रदीप वाघमारे, प्रशांत देशमुख, प्रशांत मारशेटटीवार,सिध्दार्थ बैसारे, चंदु माहाजन, सलीम अंसारी, महेन्द्र सोनटक्के, शाहीद, विनोद अतकर, पदम हर्बे, रामटेके, मोमीन मुसळे, डेव्हलपर्स सोनटक्के, कायरकर शेंडे, इंगोले, प्रमोद ठाकरे, प्रशांत घोडमारे, अमीत कर्णे, जितू बाथो, संतोष खरबकर, आकीब खान, कुमार बांते, विनोद मडावी, संदीप चरडे, वाकोडीकर आदी उपस्थीत थे.