नागपुर: आरटीई (शिक्षा का अधिकार) ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 10 फरवरी से हो चुकी है. 10 फरवरी से लेकर अब तक कुल मिलाकर नागपुर जिले से 16 हजार 164 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इस बार 662 स्कूलों को 6 हजार 993 सीटें भरनी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी. पिछले वर्ष 23 हजार के करीब पालकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा आवेदन भरे जाएंगे. इस बार कई बार आरटीई की वेबसाइट को लेकर भी पालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण भी आवेदन भरनेवाले पालको में कमी आई है.