Published On : Mon, Mar 12th, 2018

तामगाडगे परिवार ने दी गरीब छात्राओ को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप

Tamgadge Family Gave Scholership
नागपुर: स्मृतिशेष मधुकरराव तामगाडगे ट्रस्ट की ओर से 40 गरीब छात्राओ को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी गयी. राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले अभ्यासिका के नाम से पुरे महाराष्ट्र में निशुल्क स्पर्धा परीक्षा के माध्यम से गरीब छात्राओ को मदद करने का संकल्प तामगाडगे परिवार ने किया है. रविवार को जयवंत नगर के प्राचार्य अरुणराव कलोडे कॉलेज के पास यह कार्यक्रम किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षा कुसुमताई मधुकरराव तामगाडगे, नागालैंड पुलिस के (आईपीएस) आईजीपी संदीप तामगाडगे, माझी मेट्रो के महाव्यवस्थापक अनिल कोकाटे, नागपुर के इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर धनंजय वंजारी, नई दिल्ली के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के निजी सचिव डॉ. प्रशांत रोकड़े, कस्टम और जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर सोनल जवंजाळ, कस्टम और जीएसटी की जयश्री गवई, लीनाताई संदीप तामगाडगे मौजुद थी.

Advertisement

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above