Published On : Wed, Mar 21st, 2018

1 अप्रैल को कांग्रेस का आंदोलन


नागपुर: नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी की विशेष बैठक में सत्ताधारी नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों के साथ किये गए छलावे को लेकर आगामी 1 अप्रैल को तीव्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.इस सन्दर्भ में जिले के नेतृत्वकर्ताओं द्वारा समीक्षा की गई.इस अवसर पर विधायक सुनील केदार,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र मूलक, बैठक के संयोजक एवं कामठी तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष नाना कंभाले,रामटेक लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल राय व राष्ट्रीय युवक कॉंग्रेस सचिव बंटी शेळके आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

बैठक में नागपूर जिल्हा ग्रामीण काँग्रेस कमिटी के पदाधिकारी व जिल्हा परिषद सदस्य, पंचायत समिती सदस्य,नगर परिषद सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य,युवक काँग्रेस, महिला काँग्रेस, सेवादल,एनएसयूआई के पदाधिकारी थे.

Gold Rate
Saturday 01 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,700 /-
Gold 22 KT 76,900 /-
Silver / Kg 94,100 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement