नागपुर: कांग्रेस के निर्विवादित कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद विलासराव मुत्तेमवार का कल जन्मदिवस था. कल सुबह से ही उन्हें उनके निवास शंकर नगर स्थित पहुंच व्यक्तिगत रूप से जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. यह सिलसिला देर रात तक जारी था. विशेष तौर पर मुत्तेमवार को जन्म दिन पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद अशोक चौहाण व विधानपरिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे का समावेश रहा.
मुत्तेमवार को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वालों में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास ठाकरे,नासुप्र के पूर्व विश्वस्त अनंत घारड, शहर कांग्रेस अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष विवेक निकोसे, प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंडे, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष सुरेश भोयर, पूर्व नगरसेवक देवा उसरे सहित अनगिनत शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं का समावेश था.