नागपुर: वॉल कम्पाउंड के लिए गड्ढ़ा खोदते समय करंट लगने की वजह से मजदुर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कलमना स्थित जेपी कंपनी के मालिक के साथ सुपरवाईजर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। मृतक का नाम दिघोरी निवासी परमेश यादव देवराई है जो जे पी कंपनी के कम्पाउंड वॉल के निर्माण के लिए गड्ढा खोदने का काम कर रहा था। इसी दौरान जमींन के भीतर से गुजरने वाली इलेक्ट्रिक तार के संपर्क में वह आ गया। जिसके बाद उसे तुरंत मेयो अस्पताल ले जाया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जाँच की जिसमे कंपनी प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतें जाने की जानकारी सामने आयी। पुलिस की जाँच में सामने आया की इस काम के दौरान परमेश को जीवन रक्षा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। यह काम कंपनी के सुपरवाईजर शीतला प्रसाद पांडे की निगरानी में हो रहा था। परमेश के साथ काम कर रहे व्यंकटेश यादव देवराई ने पुलिस को बताया कि जहाँ काम शुरू था वह इलेक्ट्रिक डीपी से निकली तार गुजर रही थी। इस बात की सूचना कंपनी के लोगो को दी गई जिस पर ध्यान न देते हुए काम शुरू रखने का आदेश उन्हें दिया गया। फिर्यादी की शिकायत के आधार पर कलमना थाने में कंपनी के सुपरवाईजर के साथ मालिक पुरुषोत्तम रोहश जोबी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज।