कावेरी प्रबंधन बोर्ड के मामले में सुपरस्टार रजनीकांत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चेन्नै सपुरकिंग्स की टीम से मैचों के दौरान काला फीता बांधकर विरोध करने की अपील की है। तमिलनाडु में ऐक्टर्स असोसिएशन की ओर से आयोजित विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने से पहले रजनी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दिशा में तेजी से काम करते हुए जल्द ही बोर्ड का गठन करने की अपील की है। उन्होंने यह भी साफ किया कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कोई झगड़ा नहीं हैं।
वल्लुवर कोट्टम में बोर्ड की मांग को लेकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री रविवार को प्रदर्शन कर रही है। लोग पहले से ही इस मुद्दे पर रजनी के रुख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रजनी ने वहां जाने से पहले कहा कि इस परेशानी में राज्य के लोग, चाहें किसान हों या ऐक्टर्स, एक साथ खड़े हैं।
‘तमिलों की मांगें जायज’
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या बहुत बड़ी होती है क्योंकि इसके बिना जीवन संभव नहीं। केंद्र सरकार पर बोर्ड को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बीच रजनी ने कहा है कि केंद्र मामले में देरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांगें जायज हैं और केंद्र को यह समझना चाहिए।