नागपुर: नागपुर में ‘ख़ासदार क्रीड़ा महोत्सव’ में उद्घाटन से पहले ही नागपुरवासियों और खेलप्रेमियों का उत्साह चरम सीमा पर पहुंच चूका है. कल 6 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मा. राज्यवर्धनसिंह राठोड, सुप्रसिद्ध सिने कलाकार अक्षय कुमार, और पुलेया गोपीचंद की मौजूदगी में शाम पांच बजे मानकापुर इंडोर स्टेडियम में ‘खासदार क्रीड़ा महोत्सव’ का भव्य शुभारंभ होनेवाला है.
इन उद्घाटन समारोह में हजारों खेलप्रेमी और विभिन्न क्षेत्रों के मेहमान मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में प्रमुख खेलो के संघ विशेष द्वारा मार्च निकालने की भी चर्चा है. इसके पहले ही काफी दिनों से क्रीड़ा महोत्सव की तैयारी शुरू होकर शुभांकर ”माया ” व मशाल रैली जैसे उपक्रम के कारण शहर में क्रीड़ाप्रेमी खासे उत्साहित है. 2 मई को शुरू हुए मशाल रैली का समापन शनिवार को बजाजनगर ग्राउंड में रात आठ बजे होगा. केंद्रीय मंत्री व नागपुर के सांसद नितिन गडकरी की संकल्पना से साकार हुआ है यह ‘ख़ासदार क्रीड़ा महोत्सव’.