दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर बुधवार शाम करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में बताया जा रहा है। इससे अफगानिस्तान-तजाकिस्तान-पाकिस्तान का क्षेत्र अधिक प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके शाम को 4:15 बजे उत्तर भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। इनमें दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि कहीं से भी जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में और अफगानिस्तान में भी भूकंप आया। वहां इसकी तीव्रता 5.5 थी। पाकिस्तान के मौसम विभाग के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि भूकंप का अधिकेंद्र पश्चिमोत्तर शहर बन्नू में 12 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप का झटका स्वात घाटी और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में महसूस किया गया। पाकिस्तान में कम से कम नौ बच्चे घायल हो गए।