Published On : Mon, May 21st, 2018

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: 6 सीटों के लिए आज होगा मतदान, 24 मई को आएंगा रिजल्ट

मुंबई: स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 21 मई को मतदान होगा। राज्य के बड़े दल सीटों की साझेदारी कर चुनाव में उतरे हैं।

यह चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन में राकांपा के 3, भाजपा के 2 और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल 21 जून को पूरा रहा है।

Gold Rate
Friday 14 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है वे ओस्मानाबाद- बीड- लातुर सीट, रायगढ -रत्नागिरि- सिंधुदुर्ग, नासिक, प्रभानी- हिंगोली, अमरावती और वर्धा-चंद्रपुर-गढचिरौली हैं। मतगणना 24 मई को होगी।

इस बीच ठाणे से प्राप्त समाचार के अनुसार, एक अन्य घटनाक्रम में पालघर के दिवंगत भाजपा सांसद चिंतामन वांग की विधवा जयश्री ने आज भाजपा के खिलाफ आगामी उपचुनाव के सिलसिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी।

जयश्री ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि भाजपा बिना इजाजत के 28 मई के पालघर उपचुनाव के लिए प्रचार सामग्री में उनके पति की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है।

भाजपा को झटका देते हुए शिवसेना ने दिवंगत सांसद के बेटे श्रीनिवास वांग को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने कांग्रेस से आए पूर्व मंत्री राजेंद्र गावित को टिकट दिया है।

Advertisement