Advertisement
नागपुर: भारतीय जनता पार्टी की ओर से 15 जून से लेकर 30 जून तक ” संपर्क से समर्थन ” महासंपर्क अभियान शुरू हो चूका है. इस अभियान की शुरुवात शुक्रवार 15 जून को सुबह 7.30 बजे मनीष नगर के भवानी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में नागपुर महानगर पालिका के सत्तापक्ष के नेता संदीप जोशी, दक्षिण पश्चिम मंडल के अध्यक्ष रमेश भंडारी, महामंत्री आशीष पाठक व् प्रभाग के अभियान प्रमुख गजानन निशितकर, नगरसेवक अविनाश ठाकरे, संदीप गवई, जयश्री वाडीभस्मे, विशाखाताई मोहोड़, प्रभाग 35 नरेंद्र नगर के अध्यक्ष भूषण केसकर समेत कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे.