नागपुर: भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा की समरसता संपर्क अभियान की शुरुआत पूर्व नागपुर के जयभीम चौक से की गई.इस अभियान में प्रमुखता से पश्चिम नागपुर के विधायक व राज्यमंत्री सुधाकर देशमुख ने उद्घाटक की भूमिका में नज़र आये.
इस अवसर पर पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े और समरसता अभियान के प्रमुख अधिवक्ता धर्मपाल मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नागपुर अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष इंद्रजीत वासनिक किया।कार्यक्रम के सफलतार्थ अशोक मेंढे,पूर्व स्थाई समिति सभापति संदीप जाधव,भोजराज डुम्बे,पूर्व नगरसेवक प्रमोद पेंडके,महेंद्र राऊत,सतीश सिरसवान,मनीष मेश्राम,राहुल मेंढे,विशाल लारोकर,मनीषा कोठे,कांता रारोकर,शाम मदान,बंडू देशकर,प्रदीप निनावे,राजू गोतमारे,पिंटू गिरहे,सुभाष कोटेचा,रामभाऊ आम्बुलकर,राजेंद्र चकोले,अनिल गेडरे,भागवत गिल्लोरे,मनीषा सातपुते,मौसमी वासनिक,अनिकेत शेंडे,प्रमोद शेंडे,रामकृष्ण भिलकर,प्रमोद उचितकर,नितिन वामन,मदन वामन,तुलसीराम राहाटे,रोबिन गजभिये,गौतम नंदेश्वर,राजकुमार गुप्ता,विकास रंगारी आदि सक्रिय थे.