नागपुर: जीरो माइल के समीप बुधवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जाता है कि कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें 1 युवती भी थी. सभी को चोट लगी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी को उपचार के लिए रवाना किया जा चुका था. रात 12 बजे के दौरान यह हादसा हुआ.
बताया जाता है कि सीताबर्डी फ्लाईओवर से एम.एच.49-बी.3144 नंबर की कार आरबीआई चौक की तरफ जा रही थी. गाड़ी काफी तेज गति में थी.
जीरो माइल के पहले चालक का नियंत्रण छूट गया. कार शायद डिवाइडर से टकराई और पलटकर काफी दूर तक स्कीट होती गई. बुरी तरह क्षतग्रस्त हुई कार में से 4 लोग बाहर निकले. अपने दोस्तों को फोन लगाया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी.
महज कुछ मिनटों में ही कार में सवार लोगों के दोस्त मौके पर पहुंचे और उन्हें अपने साथ उपचार के लिए ले गए. बाद में सीताबर्डी पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन से गाड़ी को हटाकर सीताबर्डी पुलिस थाने पहुंचाया गया. कार में कौन सवार था और कौन चला रहा था यह पता नहीं चल पाया है.
घटनास्थल पर जानकारी देने वाला कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी.