Advertisement
चंद्रपुर : जिले के ब्रह्मपुरी तहसील के मेंढकी गांव की 7 महिलाएं सुबह खेत मे काम करने गईं थी. लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण खेत के पास बने नाले का जल स्तर बढ़ गया, जिसके कारण चारो तरफ पानी भर गया.
खेत मे काम कर रही इन महिलाओं को इसका अंदाजा नही रहा और वे नाले के दूसरी ओर फंस गईं.
जब इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिली तो 4 घंटे की कड़ी कोशिश के बाद इन 7 महिलाओं को सहीसलामत बाहर निकाला गया.
By Narendra Puri