नागपुर: लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शिनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म प्रदान करने और क्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक नवाचार विचारों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पी.आय.इ.टी को ४५ लक्ष का अनुदान प्राप्त हुआ है इस अनुदान के अंतर्गत पि.आय.इ.टी के प्राध्यापक इन्होने हाल ही में तेल हाई कॉलेज और सखनिन कॉलेज ऑफ़ इजराइल में भेट दी
सोशल इनोवेशन लैब के प्राध्यापक प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी ,उप-प्राचार्य डॉ.जी.ऍम.आसुटकार ,डीन आर एंड डी डॉ.सदानंद देशपांडे,डीन स्टूडेंट कौन्सेल्लिंग डॉ. राकेश हिमते, डीन एकेडेमिक्स डॉ. सुमिता राव, डॉ.रोजीना राणा, डॉ. भूमिका अग्रवाल प्रो. हिमांशु तायवाड़े इन्होने अक्टूबर २०१७ से जून २०१८ तक इन्होने सोशल इनोवेशन फॉर लोकल इंडियन एंड इसराइली कम्युनिटीज एंड ग्रेजुएट उद्योजकता के लिए सफलतापूर्वक ट्रैंनिंग पूरा क्या गया
इस ट्रैंनिंग के अन्तर्गत इन प्राध्यापकों ने ९ कार्यशाला में भाग लिया इन कार्यशालाओं को निर्देशित प्राध्यापको द्वारा निर्देशित और डिजाइन किया गया था जिसमे लिस्बन पुर्तगाल के प्रो. एना कार्वाल्होनाद , प्रो. मिगुएल अमरल क्रोएशिया के प्रो. गोरदाना कोरिक , प्रो. इवा बिओनडिस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्घ बिसनेस स्कूल के प्रो. सराह कूपर ,प्रो. रिचर्ड हैरिसन , बर्लिन के प्रो.सवा हैनीमेन, प्रो. यिंग- चिंग डेंग इसराइल के डॉ.जीविक ग्रीनबर्ग इन विशेषज्ञों ने सोशल इनोवेशन के ८ मुख्य क्षेत्र पर भर दिया जैसे की
१. रचना, उद्यमिता और सोशल इनोवेशन २. सामाजिक पर्यावरण और अवसरों का लाभ लेना ३. एक आइडिया से एक परियोजना तक: एक सामाजिक उद्यम विकसित करने के सिद्धांत ४. सोशल एंटरप्राइजेज और सोशल स्टार्ट-अप के लिए बिजनेस डेवलपमेंट प्रोसेस और सोशल आउटपुट का मूल्यांकन ५. संचार, सोशल इनोवेशन और सामाजिक उद्यमिता ६. सोशल एंटरप्राइजेज और सोशल स्टार्ट-अप के लिए बिजनेस डेवलपमेंट प्रोसेस ७. सामाजिक केंद्रों का प्रबंधन ८.टिकाऊ हब विकसित करना और सामाजिक प्रभाव और आउटपुट का मूल्यांकन करना
इन विषयों में विशेषज्ञता के साथ, पि.आय.इ.टी सोशल इनोवेशन और उद्यमिता के सभी पहलुओं के बराबर है और इंस्टिट्यूट में यूरोपियन यूनियन द्वारा फुल फ्लेज इन्क्यूबेशन सेण्टर “सिन्नोलैब ” का उद्देश्य यह है की युवा उद्यमियों में जीवंत विचारों के साथ छात्रों को बदलने का लक्ष्य है संस्थान ऊष्मायन, नवाचार और सामाजिक उद्यमिता पर क्षेत्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे ट्रैंनिंग के लिए पि.आय.इ.टी ने वर्कशॉप्स ऑन इनोवेशन एंड सोशल उद्योजकता के लिए कोर्स तैयार किया गया है.
पि.आय.इ.टी ने इस नए पंख के साथ इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए शीर्ष रेटेड शिक्षा संस्थान के रूप में एक जगह बनाई है। इस महान उपलब्धि हासिल करने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश चतुर्वेदी, सचिव सौ.आभा चतुर्वेदी, संचालक श्री. दुष्यंत चतुर्वेदी, संचालक श्री. अभिजीत देशमुख इन्होने अपने भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और ईडुलैब मुंबई के श्री. प्रतिक गाँधी,और दमियन हैंनेत इन्होने भी टीम पि.आय.इ.टी को बधाई दी