नागपुर: कोयला घोटाले के केंद्र बिंदु में नागपुर भी शामिल है. नागपुर में कोयला घोटाले से जुड़े अनेक मामले चल रहे हैं. इन मामलों में प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक लगभग 360 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई पिछले डेढ़-दो वर्षों में हुई है, परंतु हाल फिलहाल में जब्ती की कार्रवाई में तेजी आई है.
सूत्रों ने बताया कि आरंभिक काल में विभाग केवल कागजों को खंगाल रहा था, अब विभाग के पास पुख्ता सबूत आ गए हैं, जिसके कारण विभाग जब्ती और चार्जशीट जैसे कदम उठाने लगा है. जानकारों की माने तो कोयला घोटाले में ही आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि बयान लेने एवं अन्य कार्यों को पूरा कर लिया गया है.
जायस्वाल की 320 करोड़ की जब्ती
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जायस्वाल समूह की ही अब तक 320 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. ग्रेस इंडस्ट्रीज मामले में 24 करोड़ और डागा के मामले में 17 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. 8-10 मामलों में से 3-4 मामलों में विभाग की ओर से अब तक चार्जशीट दाखिल भी किया जा चुका है.