Advertisement
नागपुर: बढ़ते पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस सिलेंडकर के दामों के खिलाफ नागपुर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष विकास ठाकरे ने किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों को बेतहाशा बढ़ाकर आमजन की मुश्किलें और बढ़ा रही है.
इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जा पहुंचे, जहां जिलाधिकारी अश्विन मुदगल को दाम करने का निवेदन सौंपा गया. बता दें कि यह मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा पुकारे गए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा है.