नागपुर: सार्वजानिक व्यवयाम शाला द्वारा महिला एवं पुरुष कुश्ती स्पर्धा का आयोजन यशवंत स्टेडियम में किया गया. इस कुश्ती प्रतियोगिता में युवकों की 33 और युवतियों के 13 मुकाबले हुए. हर साल व्यवयाम शाला की ओर से पोले के दिन कुश्ती का आयोजन किया जाता है.
इस प्रतियोगिता में युवतियों में काजल बाधबुढे, प्रसिद्धा जावुडकर, अंशिता मनोहरे , हिमांशी वाघाड़े, वैष्णवी यादव, समीक्षा कोचे और वंशिका कोचे ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की तो वही लड़को में शुभम हटवार, अमित मडावी, महेश काले, यश यादव, चेतन गारघाटे, सोनू यंगड, हिमांशु खापरे, उज्वल मोहाडिकर, अभिषेक चौधरी, विनायक पांडे, अनिकेत हजारे, तर्ष बारापात्रे, यश कोटांगले, सूरज खटाना, राहुल दोडके, चिरंजीव मतापुरवा, हिमांशु लांजेवार, मोहित काले, मोहित काले जीते.
इस प्रतियोगिता में विधायक गिरीश व्यास, कृष्णदत्त चौबे, तहसील क्रीड़ा अधिकारी दिलीप इटनकर, बुदाजी सुरकर, नगरसेविका संगीता गिरहे समेत अन्य खिलाड़ी समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.