बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में सनी ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि सनी लियोनी ने इस वीडियो को गणेश उत्सव के मौके पर शेयर किया है. सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”मुझे कोई रूल और कस्टम के बारे में नहीं पता.. इसलिए कौन सा सही काम करना चाहिए कौन सा नहीं..इस बारें में मैं नहीं जानती.”
इस वीडियो में सनी लियोनी के पति उनको गोद में उठाकर घर में एंट्रा लेते दिख रहे हैं. इसके बाद सनी अपने पति डेनियल वेबर को किस करती हैं. इस वीडियो में सनी सफेद कलर की टी-शर्ट और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रही हैं. वहीं उनके पति आर्मी ग्रीन कलर के वेस्ट में नजर आ रहे हैं. सनी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 4 घंटे पहले शेयर किया है जिसे अभी तक साढ़े 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Our small little country style home on 1acre of land in the middle of the city 🙂 @DanielWeber99 @yofrankay Angie and our broker Spenser! pic.twitter.com/ruzI7X1j5A
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 17, 2017
बता दें कि सनी ने लॉस एंजिल्स में यह बंगला अपने 36वें जन्मदिन पर खरीदा था. सनी का ये ना घर ऐसी जगह पर है जहां तमाम हॉलीवुड स्टार्स के घर मौजूद हैं. तस्वीरों में देखने पर ये घर वाकई में काफी बड़ा और सुंदर दिखाई देता है. इस घर में 5 बंडरूम, एक स्वीमिंग पूल और एक थियेटर की फैसीलिटी है.
वैसे जो भी हो, सनी लियोनी के फैन्स के फैंस उनके इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सनी के पोस्ट को को लोगो ने इतना पसंद किया हो. इससे पहले भी सनी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुकी हैं. सनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं इसके अलावा खबर है कि सनी लियोनी के जीवन पर बनी टीवी सिरीज करनजीत कौर का जल्द ही दूसरा सीजन देखने को मिलेगा.
Credit: India.com