नागपुर: कंट्रोल रूम में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की शनिवार दोपहर मौत हो गई. इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में खलबली मच गई. दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत होने की जानकारी है. मृतक पुलिस लाइन टाकली निवासी घनश्याम रामा ताजने (48) बताए गए.
उनकी पोस्टिंग कंट्रोल रूम में थी. गणेशोत्सव के बंदोबस्त के लिए उन्हें रिजर्व रखा गया था. दोपहर 2.45 बजे के दौरान वे चाय पीने के लिए कंट्रोल रूम के पास स्थित चाय की टपरी पर जा रहे थे. अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े.
घटना का पता चलते ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें मेयो अस्पताल पहुंचाया. डाक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक होने की जानकारी दी है. घनश्याम की पत्नी गृहिणी है. बेटा शिक्षारत है. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.
सदर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.