नई दिल्ली: फिल्म ‘वेलकम बैक’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव नए शो ‘दास्तां-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ से अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो में अंकिता को फिरदौस नाम का किरदार निभाते देखा जाएगा. अंकिता ने जारी बयान में कहा, “मैं फिरदौस का किरदार निभा रही हूं, जो राजकुमार सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हूं.
यह पहली बार है कि मैं टीवी शो कर रही हूं. इस किरदार का फील बहुत बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण है.” बता दें, फिल्म ‘वेलकम बैक’ में सेंट्रल कैरेक्टर निभाने वाली अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव लखनऊ की हैं.
‘वेलकम बैक’ फिल्म में अंकिता ने उसी भूमिका को निभाया था, जिस भूमिका को फिल्म ‘वेलकम’ में मल्लिका शेरावत ने निभाया था. इस फिल्म में अंकिता राजकुमारी चांदनी उर्फ बबिता के किरदार में थीं.
वह इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर दोनों से ही प्यार का नाटक करती हैं. अंकिता इसके पहले ‘मोटर मैकेनिक फुलवा की कमाल कहानी’ शीर्षक वाली शार्ट फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा वे गंगूबाई और लाइफ्स गुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.