Published On : Tue, Sep 25th, 2018

रोटरी क्लब आॅफ नागपुर ईशान्य का निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर 30 को

Advertisement

नागपुर: ‘रोटरी क्लब आॅफ नागपुर ईशान्य’ की ओर से व श्री नरसिंगदास मंत्री चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन रविवार 30 सितंबर को सुबह 10 से 3 बजे तक स्वागत लाॅन, आकाशवाणी चैक के पास, सिविल लाइन्स में किया गया है. रोटरी क्लब आॅफ नागपुर ईशान्य के अध्यक्ष रो. आनंद कालरा ने बताया कि शिविर में लगाए जाने वाले कृत्रिम हाथ अमेरिका से मंगाए गए हैं. यह हाथ लगाने, निकालने में अत्यंत सहज, सरल व मजबूत हैं तथा इससे लगभग 12 कि. का वजन उठाया जा सकता है. इस हाथ को लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ का 4-5 इंच का हिस्सा होना अनिवार्य है. जिन जरूरतमंदों को इनकी आवश्यकता हो वें अपना संपूर्ण विवरण व पंजीयन 7768886389 व 7768886315 पर करा सकते हैं। शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाने की अपील अध्यक्ष रो. आनंद कालरा व सचिव रो. गौतम बैद ने की है.

Advertisement

Advertisement
Wenesday Rate
Saturday 28 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,600/-
Gold 22 KT 71,200/-
Silver / Kg 82,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above