Advertisement
नागपुर: जिला स्तर पर रोज शहर के विभिन्न मैदान में खेलों का आयोजन किया जा रहा है. कई स्कूलों के विद्यार्थी इन टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं. शहर ही नहीं शहर के बाहर के विद्यार्थी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. डीएसओ कैरम टूर्नामेंट का आयोजन रेशमबाग के छत्रपति स्कूल में चल रहा है. जिसमें दीनानाथ हाईस्कूल के रोहित समुंद्रे और सुजल सकतेल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. दोनों ही विद्यार्थी अब भंडारा में होनेवाली स्पर्धा में खेलेंगे. दोनों की जीत पर स्कुल की ओर से स्कुल प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर, स्पोर्ट टीचर, और मैनेजमेंट की ओर से दोनों को जीत के लिए बधाई दी है.