Published On : Thu, Oct 4th, 2018

महाराजा श्री अग्रसेन रैली 6 को रैली में 1 हजार वाहन होंगे शामिल

Advertisement

नागपुर: श्री अग्रसेन मंडल के तत्वावधान में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आरंभ शनिवार 6 अक्तूबर से किया जाएगा। जिसमें शनिवार को दोपहर 3.30 बजे वर्धमान नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर से अग्रबंधुओं की भव्य महाराजा श्री अग्रसेन रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली का उद्घाटन गोविंद पोद्दार, विनय गोयनका, शिवकुमार व मंजू. एस. अग्रवाल ध्वज दिखाकर करेंगे। रैली धर्म क्षेत्र, हरिहर मंदिर, सुनील होटल, अनाज बाजार, अमरदीप टाकीज, जूना भंडारा रोड, शहीद चैक, सराफा बाजार, तांगा स्टैंड, होलसेल मार्केट, गांधीबाग होते हुए गांधीबाग स्थित अग्रसेन भवन पहुंचेगी। उपरांत भव्य फटाका शो का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक कैलाश लिलाड़िया ने बताया कि रैली में करीब 500 कारें, 500 दुपहिया वाहन शामिल होंगे। रैली में शामिल वाहन को सुंदर सजाकर लाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी पुरुषों से सफेद कुर्ता- पायजामा व महिलाओं से पीले या केसरिया वस्त्र धारण करने की अपील की गई है।

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रैली की सफलतार्थ श्री अग्रसेन मंडल की अध्यक्ष उर्मिला देवी अग्रवाल, मंत्री प्रकाश मेहाडिया, कोषाध्यक्ष हजारीलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष एड. जगदीश अग्रवाल, सदंीप अग्रवाल, सहमंत्री रामानंद अग्रवाल, उपमंत्री अभय अग्रवाल, शरद जाजोदिया, कैलाश जोगानी, कार्यकारिणी सदस्य संजय पचेरीवाला, प्रदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पवन भालोटिया, गुलाबचंद पचेरीवाला, सुनील अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, कैलाश केडिया, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनील अग्रवाल, कैलाश लिलडिया, गोपाल पचेरीवाला, जानकी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनीष मेहाडिया, गिरधारी अग्रवाल, आनंद मेहाडिया, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमा खेमका, सीमा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अरूण झुनझुनवाला, आशीष खेमका, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, विवेक खेमका, अशोक अग्रवाल, सीए संदीप अग्रवाल, संजय गौरीशंकर अरूण अग्रवाल, इंद्रकुमार केजरीवाल, रामदेव अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संदीप खेमका, विशाल अग्रवाल, गिरीश लिलडिया, सुनील अग्रवाल, श्याम मोदी, विजय लोहिया, मोहित अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, दिनेश लिलडिया, स्वागत समिति के एड. बी जे अग्रवाल, हरगोविंद मुरारका, रविंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, किशोर चैधरी, अनिल अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, हनुमानदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल सीए, अश्विन मेहाडिया, शंभू टेकड़ीवाल, नीरज अग्रवाल, गोपीकृष्ण टिबड़ा, संजय अग्रवाल, मुरली महिपाल, जगदीश अग्रवाल, राजीव चैधरी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रल्हाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, अशोक गोयल, धरमपाल अग्रवाल, बी.के अग्रवाल, राजेश मोदी, जगमोहन अग्रवाल, पवन जालान, रामप्रसाद अग्रवाल, नरेंद्र पचेरीवाला, राजा अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विजय जैन, कन्हैया मेहाडिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सतीश जिंदल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेश जिंदल, राजेश जैन, डा. यश अग्रवाल, एड. अमित अग्रवाल, कमल अग्रवाल, कैलाश जैन, कन्हैयालाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, महेश पोद्दार, प्रदीप केडिया, वरूण मेहाडिया, संजय गोयल वाड़ीवाले, संदीप छटप्रिया, उर्मिला आर सी अग्रवाल, अशोक कान्होरिया, संदीप गोयल, सुशील गोयनका, प्रकाश गोयल, राजेश गोयल, बीके अग्रवाल, पवन पोद्दार, मुरली अग्रवाल प्रयासरत हैं।

Advertisement