Published On : Fri, Oct 5th, 2018

मोनिका सभरवाल को सौंदर्य स्पर्धा में मिले दो ताज

नागपुर : नागपुर की मोनिका सभरवाल को विश्व स्तर पर आयोजित सौंदर्य स्पर्धा में दो ताज से नवाज़ा गया. थाइलैंड में नामचीन कंपनी की ओर से आयोजित ‘मिसेस इंडिया वेस्ट वर्ल्डवाईड’ स्पर्धा में उपविजेता घोषित की गई हैं. वहीं उन्हें ‘मिसेस एन्ट्रप्रेनर’ का ख़िताब भी मिला. यह स्पर्धा ग्रीस और नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.

Gold Rate
Friday 14 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्पर्धा का प्राथमिक तरण ग्रीस में और नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अंतिम चरण किया गया. इसके अलावा दुनिया भर से ८७ स्पर्धक इसमें शामिल हुए. जिसमें मेनका ने बाज़ी मारी. मेनका आईटी इंजीनियर हैं.

साथ ही महिला सक्ष्मीकरण अभुयान से भी जुड़ी हुई हैं. अपनी सफलता का श्रेय उनेहोंने अपने पति अर्पित सभरवाल, ससुर टीटूभाई सभरवाल को दिया है.

Advertisement