Advertisement
नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार तड़के करीब 4.15 बजे पेट्रोल के टैंकरों से लदी मालगीड़ में अचानक आग लग गई. गनीमत इस बात की रही कि आग पर समय रहते दमकल विभाग ने काबू पा लिया गया.
माना जा रहा है कि जिस टैंकर में आग लगी थी अगर वह भड़क उठती तो बेहद भीषण हादसा होने से कोई नहीं टाल सकता था. इससे पहले भी साल भर पहले इसी तरह डीजल ले जानेवाली मालगाड़ी की आग के खतरे के साए से गुजर चुकी है. इसी तरह कोयले की ढुलाई के दौरान भी आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
भले ही इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हानी न हुई हो लेकिन एक बार फिर रेलवे के जरिए इंधनों की ढुलाई की सुरक्षा में बरती जानेवाली कोताही की पोल खुल जाती है.