Published On : Sat, Oct 6th, 2018

पेट्रोल टैंकरों की मालगाड़ी में लगी आग

Advertisement

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार तड़के करीब 4.15 बजे पेट्रोल के टैंकरों से लदी मालगीड़ में अचानक आग लग गई. गनीमत इस बात की रही कि आग पर समय रहते दमकल विभाग ने काबू पा लिया गया.

माना जा रहा है कि जिस टैंकर में आग लगी थी अगर वह भड़क उठती तो बेहद भीषण हादसा होने से कोई नहीं टाल सकता था. इससे पहले भी साल भर पहले इसी तरह डीजल ले जानेवाली मालगाड़ी की आग के खतरे के साए से गुजर चुकी है. इसी तरह कोयले की ढुलाई के दौरान भी आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement
Today's Rate
Friday 20 Dec. 2024
Gold 24 KT 75,700/-
Gold 22 KT 70,400/-
Silver / Kg 86,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भले ही इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हानी न हुई हो लेकिन एक बार फिर रेलवे के जरिए इंधनों की ढुलाई की सुरक्षा में बरती जानेवाली कोताही की पोल खुल जाती है.

Advertisement