Published On : Tue, Oct 9th, 2018

राज्य महापौर परिषद् के मेहमानों के लिए वनामति में व्यवस्था

Advertisement

नागपुर: नागपुर महापौर और महाराष्ट्र महापौर परिषद् की उपाध्यक्षा नंदा जिचकर की मांग पर राज्य महापौर परिषद् की १८ वीं बैठक नागपुर में आयोजित की जा रही है. परिषद् में भाग लेने नागपुर पहुँचने वाले महापौर और उनके सहायकों के लिए वीआईपी मार्ग पर स्थित कृषि विभाग की वनामति में व्यवस्था की गई है. इस परिषद् में मार्गदर्शन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया है.

नागपुर में आयोजित राज्य महापौर परिषद् के अध्यक्ष व बृहन्मुंबई मनपा के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के पत्र अनुसार परिषद् की १८ वीं बैठक नागपुर में ठीक १२ बजे वनामति में आयोजित की गई है. वनामति में आगंतुकों के लिए २६ और २७ अक्टूबर तक रहने व भोजन की व्यवस्था की गई हैं.

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त परिषद् में बृहन्मुंबई महानगरपालिका, ठाणे महापौर मिनाक्षी शिंदे, नवी मुंबई महापौर जयवंत सुतार, कल्याण-डोंबिवली महापौर विनीता राणे, उल्हासनगर महापौर मीणा आयलानी, भिवंडी-निजामपुर महापौर जावेद दलवी, मिरा –भाईंदर महापौर डिम्पल मेहता, नाशिक महापौर रंजना भानसी, मालेगाव महापौर शेख रशीद शेख शफी, पिंपरी-चिंचवड महापौर राऊल जाधव , पुणे महापौर मुक्त तिलक ,सांगली-मिरज- कुपवाड शहर महापौर संगीता खोत, सोलापुर महापौर शोभा बनशेट्टी, कोल्हापुर महापौर स्वाति येवरुजे, औरंगाबाद महापुर नंदकुमार घोडले, नांदेड-वाघाला शहर महापौर शिला भवरे, अकोला के महापौर विजय अग्रवाल, अमरावतीमहापौर संजय नरवने, नागपुर, जलगाव शहर महापौर सिमा भोळे, अहमदनगर महापौर सुरेखा कदम, धुले महापौर कल्पना महाले,वसई-विरार शहर महापौर रुपेश जाधव, परभणी महापौर मीणा वरपुडकर ,लातूर, चंद्रपुर महापौर अंजली घोटेकर, पनवेल महापौर कविता चौथमल महानगरपालिका के महापौर उपस्थित रहने की संभावना है.

उल्लेखनीय यह है कि नागपुर महानगरपालिका के प्रभारी आयुक्त रविंद्र ठाकरे के पास वनामति का भी प्रभार है, इसलिए मनपा प्रशासन ने महापौर परिषद् में आने वाले महापौर और उनके सहायकों की सम्पूर्ण व्यवस्था वनामति में की है.

Advertisement