Advertisement
नागपुर : नागपुर महानगरपालिका के ठेकेदार संगठन ने लगातार तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रखा. गुरुवार को उन्होंने भीख मांगों आंदोलन के तहत पैसे जमा किए जिसे वे संभवतः जल्द ही प्रशासन को सौंप अपना विरोध दर्ज कराएंगे. बताया जा रहा है कि विपक्ष के इस तरह के आंदोलन को देखकर महापौर नंदा जिचकार हरकत में आते हुए प्रशासन से समस्या का हल ढूँढने की सलाह ली.
पिछले दो दिन ठेकदारों ने नारेबाजी की. जब प्रशासन और सत्तापक्ष हरकत में नहीं आया, तो वे तय रणनीति के तहत भीख मांगों आंदोलन किया गया.
इस आंदोलन के तहत सभी आंदोलनकारी ठेकेदारों ने मनपा मुख्यालय की नई और पुरानी इमारतों के प्रमुख कक्षों के सामने नारेबाजी की. इसके बाद महापौर कार्यालय के सामने कुछ देर हंगामा किया और अंत में मनपा मुख्यालय के बाहर चौराहे पर जमा होकर मनपा प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.