Advertisement
दिशा पटानी, बॉलीवुड के फिट सितारों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि उनके फोटोज और वीडियोज पलक झपकते वायरल हो जाते हैं. बागी 2 की इस एक्ट्रेस के 13.7 फॉलोअर हैं. दिशा पटानी का नाम टाइगर श्राफ के साथ जोड़ा जाता रहा है. ऐसे में फिटनेस के प्रति उनका झुकाव भी समझ आता है. चूंकि टाइगर खुद भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं, ऐसे में अगर दिशा भी इसी बारे में सोचती हैं तो बात चौंकाती नहीं. लोग उनकी स्ट्रेंथ और फिटनेस के कायल हैं और उनको फॉलो करना चाहते हैं.
बता दें, दिशा के मेंटॉर बने सलमान ने अपने खास प्रोड्यूसर्स से उन्हें मिलवाना शुरू कर दिया है और ख़बर ये भी है कि वह सलमान की संजय लीला भंसाली के साथ प्रस्तावित अगली फिल्म में भी नज़र आ सकती हैं.
Credit: India.com