Published On : Wed, Oct 17th, 2018

राहुल गाँधी की उपस्थिति में आशीष देशमुख ने थामा कांग्रेस का दामन

नागपुर : काटोल के पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने बुधवार को कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। नई दिल्ली स्थित स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस में प्रवेश लिया। इससे पहले आशीष ने राहुल गाँधी के आवास में जाकर उनसे मुलाक़ात कर उन्हें एक पुस्तक भेंट की।

आशीष देशमुख के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के विधायक बेटे मानवेंद्र सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया। मानवेंद्र सिंह राजस्थान की बाड़मेर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है। नागपुर टुडे ने अपने पाठकों को बताया था कि आशीष नवरात्री के दौरान ही पार्टी में प्रवेश करेंगे।

Gold Rate
Thursday 06 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इससे पहले आशीष ने दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के दिन वर्धा में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में राहुल गाँधी से मुलाकात की थी। देशमुख पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही है । 14 अक्टूबर को बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिंह और शत्रुध्न सिन्हा के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में किसान रैली में भी भाग लिया था।

आशीष देशमुख के कांग्रेस प्रवेश के दौरान पार्टी महासचिव अशोक गहलोत,सचिन पायलट और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उपस्थित थे।

Advertisement