आरएसएस आज यानि गुरुवार को 93वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर नागपुर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया
सरसंघचालक मोहन भागवत ने शस्त्र पूजा की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज यानि गुरुवार को 93वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर नागपुर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी मौजूद हैं.
गौरतलब है कि संघ हर साल विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन करता है. इस मौके पर मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित भी करते हैं. लोग विदेशों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं.