Published On : Sun, Oct 21st, 2018

पिन्नू पांडे फायरिंग : सुमित ठाकुर का साथी जेडी गिरफ्तार

Advertisement

नागपुर: अपराधी पिन्नू पांडे पर अंधाधुंध फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने वाले गैंगस्टर सुमित ठाकुर के साथी जेडी को जरीपटका पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया. स्वागतनगर, गिट्टीखदान निवासी दिशान उर्फ जेडी खान गुलशेर खान (26) के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पहले तो सुमित और जेडी के बीच भी बनती नहीं थी, लेकिन सुमित की ताकत बढ़ती देख जेडी ने उससे समझौता कर लिया था. विगत 27 जून 2018 को दिनदहाड़े सुमित ठाकुर, जेडी, उज्जी, इरफान बंदुकिया, नौशाद पीर मोहम्मद और अन्य साथियों ने पेंशननगर में पिन्नू पांडे पर जानलेवा हमला किया. उस पर कई राउंड फायर किए गए, लेकिन पिन्नू बच गया.

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस घटना के बाद पुलिस ने सुमित ठाकुर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मोका लगा दिया था. तब से जेडी, नौशाद, बंदुकिया उर्फ इरफान चाचू और अन्य फरार थे. शनिवार की शाम जरीपटका थाने के सब इंस्पेक्टर संजय चप्पे, हेड कांस्टेबल बंडू, रोशन तिवारी, प्रकाश और लक्ष्मण को जानकारी मिली कि एक अपराधी सीएमपीडीआई रोड पर वेकोलि कालोनी के पास खड़ा है.

खबर मिलते ही पुलिस ने परिसर की घेराबंदी की. पूछताछ में जेडी के मोका और हत्या के प्रयास के मामले में फरार होने का पता चला. उसे आगे की कार्रवाई के लिए गिट्टीखदान पुलिस के हवाले किया गया है.

Advertisement
Advertisement