नागपुर: अखिल भारतीय युवक काँग्रेस सचिव व मनपा नगरसेवक बंटी बाबा शेलके व युवक काँग्रेस शहर अध्यक्ष तौसीफ खान के मार्गदर्शन में मध्य नागपुर युवक काँग्रेस अध्यक्ष स्वप्निल ढोके शहर महासचिव अज़हर शेख के नेतृत्व में युवक काँग्रेस ने अनोखा आंदोलन कर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में अपनी नाराज़गी जाहिर की.
केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार को 4 वर्ष हो चुके हैं और इन 4 वर्षों में सरकार घोटाले पर घोटाले कर खुद दिवाली और जनता का दिवाला निकाल रही है. जिसका विरोध युवा कांग्रेसियों विभिन्न विभिन्न प्रकार के फटाके बेचकर किया. जिसमें प्रमुख रूप से मोदी सरकार द्वारा किए गए देश के इतिहास में सबसे बड़ा 30000 करोड़ का राफेल घोटाला,खुद के पैसों के लिए जनता को बैंको की लाइन में खड़े कर नोटबन्दी घोटाला, व्यापारियों का खून चूसने वाला GST बॉम्ब, महंगाई बॉम्ब, सिलिंडर बॉम्ब, देश की उच्चतम जांच एजेंसी को अपनी उंगलियों पर नाचने वाला तोता बॉम्ब, नागपुर महानगर पालिका द्वारा द्वारा वसूले जा रहे बेबुनियादी टैक्स का साइबर टेक बॉम्ब, 15 लाख शॉट बॉम्ब इस माध्यम से हाथो में बैनर लिए जनता को यह बॉम्ब ख़रीदने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के सचिव भूषण मरसकोल्हे,शहर महासचिव शाहबाज़ खान चिस्ती, शहर महासचिव नावेद शेख,पूर्व नागपुर युवक काँग्रेस अध्यक्ष अक्षय घाटोले, पश्चिम नागपुर युवक काँग्रेस अध्यक्ष अखिलेश राजन, फजलुर रहमान कुरेशी, मो. फैज़ान,फरदीन गनी खान,संजय जावले,सौरभ शेलके,विलास पुणेकर, हेमंत कातुरे, नईम शेख,स्वप्निल बावनकर, समीर येवले,सागर चव्हाण, राहुल मोहोड़,वरुण पुरोहित, पियूष खड्गी, सुशांत धवन्दे, तेजस मून, गोलू खोंडे आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.