Published On : Fri, Nov 9th, 2018

करीना को लेकर सैफ ने शेयर किया एक नया सीक्रेट

Advertisement

मुंबई: एक्टर सैफ अली खान ने फ्लिपकार्ट के ओनरशिप वाली ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के साथ मिलकर खुद का एथनिक फैशन ब्रांड ‘हाउस ऑफ पटौदी’ लॉन्च किया है.

सैफ का कहना है कि इस क्लोदिंग लाइन के जरिए वो अपनी पुरानी विरासत को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. सैफ ने बताया, “मुझे कपड़ों से प्यार है. मुझे कपड़ों में एथनिक स्टाइल की अच्छी समझ है. मै समझता हूं कि बाजार में एथनिक कपड़े उतने नहीं मिलते और ज्यादा से ज्यादा लोग अब एथनिक कपड़े ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं. इसलिए मैंने मिंत्रा के सीईओ से बात की और हम ‘हाउस ऑफ पटौदी’ लेकर आए.”

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फैशन के मामले में सैफ अपनी वाइफ करीना कपूर खान की भी कम तारीफ नहीं करते हैं और उन्हें फैशन आयकॉन करार देते हैं.

View this post on Instagram

@houseofpataudi ❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

सैफ ने कहा, “करीना का फैशन सेंस कमाल का है. वो हमेशा कपड़ों में इंट्रस्ट लेती हैं. जब भी हम मिलते हैं, वो हमेशा शो में पहनने के लिए शानदार ड्रेसेज खरीदती हैं. मैं समझता हूं कि उन्हें भी अपने शानदार ड्रेसेज को बेंचमार्क करना शुरू कर देना चाहिए. उसके बाद हर कोई उसी जगह से कपड़े खरीदेगा और वैसी ड्रेसेज खरीद पाएगा.”

ये पूछे जाने पर क्या करीना कभी उनके लिए भी खरीदारी करती हैं, सैफ ने मुस्कुराते हुए कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं अपने कपड़े खुद चुनता हूं…अगर आपको महिलाओं के कपड़ों की अच्छी समझ है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपकों पुरुषों के कपड़ों की भी अच्छी समझ होगी. दोनों में काफी अंतर है. कभी-कभी तो ये और भी मुश्किल हो जाता है.”

Credit: .eenaduindia

Advertisement
Advertisement