Advertisement
को बांटे गुलाब
नागपुर: वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ, नागपुर ज्योति कुमार सतीजा की उपस्थिति में निरीक्षक वी.एन.वानखेडे व स्टाफ द्वारा वरदान की अध्यक्षा डा. मंगला देशकर, वरिष्ठ सदस्या डॉ. वासंती देशपांडे तथा रेलवे चाईल्ड लाईन, नागपुर के प्रतिनिधी गौरी शास्त्री देशपान्डे व सदस्यों के साथ मिलकर नागपुर स्टेशन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसके बाद स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर संयुक्त रैली निकाली गई.
जिसमें परिजनों के साथ सफर कर रहे छोटे बच्चों को गुलाब के फूल देकर तथा ’’चाईल्ड लाईन से दोस्ती’’ की फ्रैंडशिप बैंड बाटकर बाल दिवस मनाया गया. गुलाब के फूल तथा फ्रैंडशिप बैंड मिलने पर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान देखते ही बनती थी.
यह कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ नागपुर ज्योति कुमार सतीजा के मार्गदर्शन में किया गया.