Published On : Fri, Nov 16th, 2018

राजधानी एक्सप्रेस में चली गोली

नागपुर: ट्रेन 12441 बिलासपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को सेना के एक जवान ने अपने ही साथी को गोली मार दी. ट्रेन को आनन-फानन में आमला स्टेशन पर रोककर घायल जवान को यहां स्थित वायुसेना स्टेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी जवान समेत 5 अन्य सैनिकों को भी हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, घायल के जवान की जांघ में गोली लगी है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार, उक्त राजधानी एक्सप्रेस रात 20.46 बजे नागपुर से रवाना हुई. इसमें आर्मी जवान यात्रा कर रहे है जिसमें 2 जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ऐसे में एक जवान आपा खो बैठा और दूसरे की जांघ में गोली दाग दी.

Gold Rate
Friday 24 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,700/-
Gold 22 KT 75,100/-
Silver / Kg 91,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चलती ट्रेन में ही आमला आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया. राजधानी एक्सप्रेस को आमला में रोका गया. हैरानी कि बात रही कि इतना बड़ी घटना होने के बाद भी जवान आमला प्लेटफार्म पर आपसी विवाद में ही उलझे रहे. हालांकि बाद में आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर स्थिति काबू की. आरोपी समेत 5 आर्मी जवानों को जीआरपी थाने में बैठाकर देर रात तक पूछताछ जारी रही.

Advertisement