Advertisement
नागपुर: बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में कार्तिक मास में आने वाली आंवला नवमी बड़ी धूम धाम से मनाई गई। मंदिर परिसर में स्थित आंवले के पेड़ की पूजा करने सुबह से ही महिलाएं पहुँची। पूजा आरती के पश्चात आंवले के पेड़ के नीचे बैठ कर परिवार सहित भोजन प्रसाद ग्रहण किया। आंवले के पेङ के नीचे नवमी को भोजन करने का बहुत महत्व है। मंदिर परीसर में शाम तक पूजा करने वालो का तांता लगा रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा, पी आरती, शशि यादव, उषा विजय, अनुराधा नागोत्रा, सत्याराव, वीरेंद्र झा, डॉ प्रवीण डबली, जुगल किशोर शाहू सहित अन्य सभी श्रद्धालु भक्तगणों ने भरपूर सहयोग किया।