इतनी बड़ी वारदात और पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं.
नागपुर: बीती रात वर्धा रोड स्थित गुरमीत ढ़ाबे पर एक युवक पर उसी के परिचित अपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों ने जान लेवा हमला कर दिया. इस हमले में सागर मेश्राम नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सागर का गला कटा है.
उसे वहां 11 टांके भी लगे हैं और सिर पर भी 5 टाके लगे हैं. उसका निजी हस्पताल में उपचार शुरू है. सागर मेश्राम और उसका परिवार काफी डरा हुआ है यही वजह बताई जा रही है कि उन्होंने अब तक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
गुरमीत ढाबे पर धड़ल्ले से शराब बेची जाती है. इस ढाबे की पुलिस सीमा को लेकर भी काफी संदेह है. कभी बेलतरोड़ी पुलिस इसे अपनी सीमा बताता है तो कभी हिंगना पुलिस. बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन बनने के पहले यह सोनेगांव पुलिस स्टेशन में आता था. कल की वारदात को लेकर संबंधित पुलिस थाने के खुफिया विभाग पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल इस जानलेवा हमले को लेकर किसी भी थाने में मामला दर्ज नहीं है.