Published On : Mon, Nov 26th, 2018

अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आए आमिर खान, बच्चों के साथ खूब की मस्ती, देखिए Photos

Advertisement

नई दिल्ली: हाल ही में आई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ से सुर्खियों में छाए बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान (Amir Khan) कोई भी काम दिल से करते हैं. जब वे फिल्मों की शूटिंग में बिजी होते हैं तो उन्हें सिर्फ फिल्म ही सूझता है. वहीं, जब फिल्मों के प्रमोशन-कैंपेन की बात हो, तो भी आमिर का कोई जवाब नहीं. लेकिन रविवार को आमिर खान बच्चों के साथ मस्ती करने के मूड में थे.

आमिर के साथ मस्ती में उनका साथ देने के लिए उनकी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) भी थीं. दोनों मियां-बीवी अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आ रहे थे. आमिर खान ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ बिताए इन खूबसूरत पलों की तस्वीर साझा की. आप भी देखिए आमिर की तस्वीरें.

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

टि्वटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए आमिर खान ने फ्रेंच कॉमिक कैरेक्टर Obelix का रूप धरा था. इस ड्रेस वे काफी मोटे कार्टून कैरेक्टर के रूप में दिख रहे थे. उनके सिर पर धार्मिक सीरियल में राक्षसों के सिर पर दिखने वाला हैट-नुमा सींग भी दिख रहा है. हाथ में छोटा सा डॉगी लिए दिख रहे आमिर इस तस्वीर में काफी फनी दिख रहे हैं. उनके साथ दिख रहीं किरण राव भी विचित्र वेश में नजर आ रही हैं.

किरण के हाथों में खंजरनुमा कोई हथियार भी दिख रहा है. आमिर और किरण के साथ कुछ बच्चे भी हैं. सभी लोग एक पार्टी में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में किरण राव बच्चों को कुछ सर्व करती भी दिख रही हैं, जिसमें आमिर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Credit: India.Com

Advertisement