Published On : Tue, Dec 4th, 2018

मिजल – रुबेला वैक्सीन जानलेवा नहीं – राम जोशी

डॉक्टर उदय बोधंकर, आईएमए, डब्ल्यूएचओ और राज्य स्वास्थ्य विभाग का समर्थन

नागपुर: मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी और मनपा के एंबेसडर डॉक्टर उदय बोधनकर ने मिजल रुबेला टीकाकरण अभियान को सकारात्मक ठहराते हुए कहा कि यह जानलेवा टीका नहीं है. विभिन्न परिस्थितियों में कुछेक मामलों में लाभार्थियों को बुखार, दस्त,घबराहट आदि होती है, लेकिन इसकी वजह टीकाकरण नहीं है.

Gold Rate
Wednesday 26Feb. 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जोशी के अनुसार तय कार्यक्रम के तहत अबतक १२२२४१ बच्चों को वैक्सीन दिया जाना था, लेकिन १०२०६० बच्चों को दिया गया. जिसमें स्कूलों में ९२८६४ और अस्पतालों में ९१९६ बच्चों को दिया गया. अब तक १८४ स्कूलों में बच्चों को मीझल रुबेला का इंजेक्शन दिया गया.

कार्यक्रम के अनुसार सोमवार,बुधवार,गुरुवार,शनिवार को स्कूलों और मंगलवार,शुक्रवार को यूपीएचसी सरकारी अस्पतालों में दिया जाता है. माह भर चलने वाली इस मुहिम में सभी लाभार्थियों को इंजेक्शन दिया जाएगा. इस मुहिम को डॉक्टर उदय बोधंकर,आई एम ये, डब्ल्यू एच ओ और राज्य स्वास्थ्य विभाग का समर्थन मिलने से मनपा का मनोबल बढ़ा है.

Advertisement