Advertisement
नागपुर: चंद्रपुर जिले में तदोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के नजदीक एक खेत में एक बाघ मृत पाया गया है। बाघ की मौत करंट लगने से हुई है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी वन उपसंरक्षक गजेंद्र नरवाने ने कहा कि बाघ का शव शनिवार सुबह दस बजे रिजर्व के बफर जोन मोहरली के भामदेबी गांव में मिला। उन्होंने कहा, “यह व्यस्क बाघ नहीं है। रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
शनिवार को सुबह किसी समय इसको करंट लगा था।” उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद बिजली की बाड़बंदी करने के लिये खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वन विभाग की एक टीम मामले की जांच कर रही है।