Advertisement
नागपुर – बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य माया इवनाते के पति चिंतामण इवनाते का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। चिंतामण फ़िलहाल राजधानी नई दिल्ली में थे और वही सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार दोपहर को चिंतामण ने अंतिम सांस ली। इवनाते के कार्यकर्त्ता ने बताया कि दो दिन पहले ही चिंतामण के आँख का ऑपरेशन हुआ था और इस समय वह पत्नी से शासकिय आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। काफ़ी दिनों से बीमार होने के चलते फ़िलहाल चिंतामण राजनीति में सक्रीय नहीं थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को विमान से चिंतामण इवनाते का पार्थिव शरीर उनके गृह नगर नागपुर लाया जायेगा।