Advertisement
गुरुवार को होगी आयोजन समिति की बैठक
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से नागपुर शहर में खासदार क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जानेवाला है. नागपुर शहर के सभी खेल संघटना और खेल मंडल इसमें शामिल होनेवाली है.
इस महोत्सव में कुल 24 खेलों का आयोजन शहर के विभिन्न मैदानों में किया जाएगा. यह खासदार क्रीड़ा महोत्सव सफल बनाने के उद्देश्य से नागपुर शहर के सभी खेल संघटक, पूर्व खिलाड़ी, साथ ही शहर के सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, महामंत्री की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई है.
सिविल लाइन के चिटणवीस सेंटर में यह बैठक होगी. इस बैठक में शहर के सभी विधायक, खासदार, नगरसेवक और खेलों से सम्बंधित लोग शामिल होंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से खासदार क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी भी मौजूद होंगे.