नागपुर. व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कावरापेठ निवासी सव्वालाखे बंधुओं के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. विनोद सव्वालाखे और योगेंद्र सव्वालाखे ने मिलकर चायपत्ती के व्यापारियों को चूना लगाया है. पहला मामला लकड़गंज थाने में दर्ज हुआ था. अब दूसरा मामला वाठोड़ा निवासी जयकिशन ओमप्रकाश शर्मा (35) की शिकायत पर शांतिनगर थाने में दर्ज हुआ है.
शर्मा केईआर टी कम्पनी के संचालक हैं. आरोपियों ने उनसे 3.16 लाख रुपये की 2040 किलो चायपत्ती खरीदी. माल बाजार में बेच दिया, लेकिन पेमेंट नहीं किया. जब शर्मा अपना पेमेंट मांगने गए तो उन्हें धमकी दी और पैसे देने से इंकार कर दिया. शर्मा ने मामले की शिकायत शांतिनगर पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.
2 दिन पहले लकड़गंज पुलिस ने अमरेंद्रकुमार यदुका की शिकायत पर सव्वालाखे बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. आरोपियों ने उन्हें भी 6 लाख रुपये का चूना लगाया है.