नागपुर: महज धक्का लगने के कारण 3 युवकों ने एक युवक पर चाकू और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने उदगी, उमरेड निवासी रवि दिलीप डोंगरे (27) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. जख्मी अमोल चंद्रभान सयाम (22) का मेडिकल अस्पताल में उपचार चल रहा है. रविवार को रवि और अमोल अपने 4 दोस्तों के साथ संडे मनाने के लिए नागपुर आए.
खरबी रिंग रोड पर स्थित पायल वाइन शॉप से शराब खरीदी. पास के ही अंडे के ठेले पर अमोल चकने का सामान और ग्लास लेने के लिए गया. सामान लेकर लौटते समय 1 युवक को उसका धक्का लग गया. अमोल उसे सॉरी बोलकर आगे बढ़ गया.
सभी गाड़ी में बैठकर निकलने की तैयारी कर रहे थे. तभी आरोपी युवक और उसके 2 साथी उनके पास आए. गालीगलौज करने लगे. तीनों ने रॉड और धारदार हथियार से अमोल पर हमला कर दिया. उसकी कमर, पेट और पसली पर वार कर जान से मारने का प्रयास किया.
रवि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और अमोल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर युवक वहां से भाग निकले थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.