नागपुर : कवी सम्मेलन में भाग लेने पहुँचे कवि को नागपुर की धरती पर पहुँचते की लुटेरों ने लूट लिया। हास्य रस के प्रसिद्ध कवी संदीप शर्मा मंगलवार सुबह ट्रेन से नागपुर पहुँचे। आयोजकों द्वारा स्टेशन के पास ही एक होटल में उनके लिए कमरा बुक कराया गया था।
इसलिए संदीप शर्मा पैदल ही होटल जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के पूर्वी द्वारा से बाहर निकलते ही 3 अज्ञात लुटेरों ने उन पर चाकू तान दिया। लुटेरों ने कवि के पर्स से लगभग 6 हजार रूपए जबरन निकाल लिए। लुटेरों द्वारा की गई छीनाछपटी में उनक मँहगा आईफोन ज़मीन में गिरने से टूट गया। कवी को लूटने के बाद आरोप फ़रार हो गए।
देश में पहचान रखने वाले हास्य रस के कवी संदीप शर्मा मंगलवार को गांधीबाग गार्डन में लोटस कल्चरल स्पोर्ट्स असोसिएशन द्वारा आयोजित कवि
सम्मेलन में भाग लेने नागपुर पहुँचे थे। बीजेपी के वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी हर वर्ष स्वर्गीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कवि
सम्मेलन का आयोजन करते है। जिसमे देश भर के कवी भाग लेते है।