कड़ाके की ठंड में कस्तूरचंद पार्क और फुटपाथों पर सो रहे
नागपुर: नागपुर शहर में सेना में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए दूर दराज के गांव और शहरों से आए लड़के नागपुर शहर में पहुंचे है.
इन दिनों शहर में ठंड काफी बड़ी हुई है. लेकिन शहर में अन्य जगहों पर व्यवस्था नहीं होने की वजह से भर्ती के लिए यह नौजवान कस्तूरचंद पार्क, समेत फुटपाथों पर रह रहे है और सो रहे है.
नागपुर स्थित 118 प्रादेशिक सेना सीताबर्डी किले में 27 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के दौरान जनरल ड्यूटी सिपाही, ट्रेडमेन (कुक) ,धोबी इन पदों की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी.
18 से 42 वर्ष के लोग इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है. 27 दिसंबर को सुबह साढ़े पांच बजे सभी को यहाँ मौजूद रहना होगा. भर्ती के लिए और नौकरी की उम्मीद आखों में लेकर यह लोग तकलीफ भी झेल रहे है.