नागपुर: गोरेवाड़ा का जंगल ज़ू-सफारी के लिए विख्यात हो रहा है. इसी परिसर में 3 हजार साल पुरानी संस्कृति के अवशेष जमींन के निचे से उत्खनन में मिले है. यह उत्खनन एफडीसीएम और डेक्कन कॉलेज के छात्रों द्वारा खोजा जा रहा है. इस खुदाई में 3 हजार साल पुरानी संस्कृति का पता चला है. जिसमें दो नरकंकाल, उस समय में उपयोग में लाए जानेवाले बर्तन और रोजमार्रा की कुछ अन्य वस्तुएं बरामद होने की भी जानकारी सामने आयी है.
यह पाषाणकालीन ( स्टोनएज ) के हो सकते है. इसके मिलने से परिसर का महत्व और बढ़ेगा. फिलहाल छात्रों और प्रोफेसरों की टीम इससे जुडी और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. नागपुर शहर के लिए और पुरातत्व विभाग के लिए इसका मिलना बड़ी और महत्वपूर्ण बात है.
देखिए नागपुर टुडे की रिपोर्ट: