समापन केंद्रीय मंत्री नितीन गड़करी के हाथों
नागपुर: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के शक्ति प्रमुखो का महासम्मेलन गुरुवार को सुरेश भट्ट सभाग्रह में आयोजित किया गया है. प्रदेश प्रवक्ता विधायक गिरीष व्यास ने बताया कि इस महासम्मेलन में रामटेक,नागपुर, गोंदिया,भंडारा लोकसभा छेत्र के शक्ति प्रमुख सुबह 11 बजे सुरेश भट्ट सभाग्रह में पहुंचेगे. पंजीयन के बाद 12 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दीप प्रजलवित कर उद्घाटन करेंगे. शाम 4 बजे केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडक़री समापन करेंगे. इस अवसर पर पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, समाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडेले, शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले, विधानसभा प्रतोद सुधाकर देशमुख, अनिल सोले, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मिलिंद माने,परिणय फुके, चरण धावड़े,महापौर नन्दा जिचकार, प्रदेश महामंत्री रामदास आंबटकर, विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ उपेंद्र कोठकर, मनपा सत्ता पक्ष नेता सन्दीप जोशी,विक्की कुकरेजा,पूर्व महापौर प्रवीण दटके,शहर महामंत्री सन्दीप जाधव,किशोर पलांदुरकर,दयाशंकर तिवारी के अलावा सभी छेत्रों के विधायक एवं प्रमुख पधाधिकारी शामिल होंगे.